शैक्षणिक गतिविधियां

हर साल, इस संस्थान में 46 छात्रों को दाखिलाकिया जाता है और स्नातकोत्तर-एम.डी. (सिद्ध) पाठ्यक्रमों की छह शाखाओं अर्थात् मरुथुवम (सामान्य चिकित्सा), गुणपाडम (सिद्ध फार्माकोलॉजी), सिरप्पु मरुथुवम (विशेष चिकित्सा), कुलंदैमरुथुवम ( पीडियाट्रिक्स), नोई नाडल (सिद्ध पैथोलॉजी) और नंजू नूलम मरुथुवा नीति नूलम (टॉक्सिकोलॉजी एंड मेडिकल ज्यूरिसप्रुडेंस) में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है और पाठ्यक्रम आईएसएम-यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए सीसीआईएम वैधानिकसंस्तुति निकाय के अनुसार चलाए जा रहे हैं। छह सिद्ध विशेषज्ञता विभागों के लिए तमिलनाडु डॉ.एम.जी.आर मेडिकल यूनिवर्सिटी, चेन्नई द्वारा एनआईएस को पीएचडीकार्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त केंद्र माना गया है।

Last updated on जून 5th, 2021 at 06:24 अपराह्न